गोरखपुर में निवेश की नई उड़ान: GBC-5 नवंबर अंतिम सप्ताह में, गीडा स्थापना दिवस 30 नवंबर को धूमधाम से

गोरखपुर में निवेश की नई उड़ान: GBC-5 नवंबर अंतिम सप्ताह में, गीडा स्थापना दिवस 30 नवंबर को धूमधाम से

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक: निवेशकों के स्वागत की तैयारी जोरों पर, पूर्वांचल को औद्योगिक हब बनाने का संकल्प

गोरखपुर। औद्योगिक विकास की रफ्तार को तेज करने और पूर्वांचल को निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने के लिए गोरखपुर बिजनेस कॉन्क्लेव (GBC-5) की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। गुरुवार को मंडलायुक्त सभागार में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में होने वाले इस मेगा इवेंट में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलें। बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा, गीडा सीईओ अनुज मलिक, ओएसडी अनुपम मिश्रा समेत मंडल के सभी जिलाधिकारी ऑनलाइन जुड़े।

GBC-5: निवेशकों की ग्रैंड वेलकम, थीम बेस्ड पवेलियन की तैयारी

मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने घोषणा की कि GBC-5 नवंबर के अंतिम सप्ताह में भव्य रूप से आयोजित होगा। इसमें विभिन्न सेक्टर्स के दिग्गज निवेशक भाग लेंगे। उन्होंने कहा, “यह आयोजन पूर्वांचल को औद्योगिक मानचित्र पर मजबूत करेगा। निवेशकों के लिए आवास, परिवहन, सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स की अग्रिम व्यवस्था सुनिश्चित करें।” 

विशेष निर्देश दिए गए कि आयोजन स्थल पर राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों और निवेश अवसरों को हाइलाइट करने वाले थीम आधारित पवेलियन तैयार किए जाएं। सुरक्षा व्यवस्था को फूलप्रूफ बनाने पर जोर दिया गया, ताकि निवेशक बेफिक्र होकर अवसर तलाश सकें।

जीडीपी टारगेट पर फोकस: हर विभाग की जिम्मेदारी

बैठक में जनपद की जीडीपी वृद्धि दर को राज्य लक्ष्य तक पहुंचाने पर विशेष बल दिया गया। मंडलायुक्त ने कहा, “उद्योग, कृषि, पर्यटन और सेवा क्षेत्र की निवेश परियोजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग हो। हर जिले में निवेश संभावनाओं की मैपिंग कर निवेशकों को आकर्षित करें।” गोरखपुर मंडल को निवेश का प्राइम डेस्टिनेशन बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई।

गीडा स्थापना दिवस 30 नवंबर को: उद्यमियों का सम्मान, इन्वेस्टर्स मीट और एक्सपो

बैठक में फैसला लिया गया कि गीडा (गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) का स्थापना दिवस 30 नवंबर को बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। इस दौरान:

औद्योगिक इकाइयों के उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा।

नए निवेश प्रस्तावों पर गहन चर्चा होगी।

इन्वेस्टर्स मीट’ और ‘एक्सपो प्रदर्शनी’ का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय उत्पाद, हस्तशिल्प और एमएसएमई यूनिट्स को बढ़ावा मिलेगा।

गीडा सीईओ अनुज मलिक ने बताया, “यह आयोजन निवेश को गति देगा और लोकल टैलेंट को प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।”

समन्वय की अपील: सक्षम प्रशासन, बेहतर इंफ्रा का वादा

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा, “GBC-5 और गीडा स्थापना दिवस गोरखपुर की औद्योगिक पहचान को नई ऊंचाई देंगे। सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें।” मंडलायुक्त ने अंत में जोर दिया, “निवेशक जब गोरखपुर आएं, तो उन्हें सक्षम प्रशासन, मजबूत अधोसंरचना और सहयोगी माहौल का अनुभव हो। यह आयोजन निवेश के नए द्वार खोलेगा और मील का पत्थर साबित होगा।”

बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन रामआश्रय, एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह, औद्योगिक विकास, नगर निगम, पर्यटन, बिजली वितरण निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleएम्स रायबरेली में 8 बेड वाला डीआर टीबी सेंटर उद्घाटन, सीएमई भी आयोजित।
Next articleनगर निगम की भूमि सुरक्षित करने का अभियान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here