जनवरी 2026 खिचड़ी मेले की भव्य तैयारी: जिलाधिकारी दीपक मीणा के सख्त निर्देशों से प्रशासन अलर्ट
श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि पेयजल, सफाई, स्वास्थ्य, ट्रैफिक व सुरक्षा पर फोकस; 15 दिसंबर तक सभी इंतजाम पूरे करने के आदेश
गोरखपुर। गोरखपुर की शान और बाबा गोरखनाथ की कृपा का प्रतीक प्रसिद्ध खिचड़ी मेला जनवरी 2026 में और अधिक भव्यता के साथ आयोजित होने जा रहा है। बुधवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय तैयारी बैठक में मेले को श्रद्धालुओं के लिए यादगार बनाने पर जोर दिया गया। डीएम ने साफ कहा, “गोरखनाथ मेला हमारी पहचान है। देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी!”
ट्रैफिक जाम से मुक्ति: सर्कुलर रूट और अतिरिक्त पार्किंग
इस बार श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या की संभावना को देखते हुए डीएम ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। पार्किंग स्थलों की संख्या बढ़ाने, सर्कुलर रूट सिस्टम लागू करने और वैकल्पिक मार्गों की अग्रिम घोषणा करने को कहा गया। ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और सीओ ट्रैफिक के बीच बेहतर समन्वय पर बल देते हुए डीएम ने चेतावनी दी कि जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए।
पेयजल व स्वास्थ्य: कोई कोर-कसर नहीं
पेयजल व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए नगर निगम और जलकल विभाग को टंकी, हैंडपंप व अस्थायी जल स्टॉल लगाने के आदेश दिए गए। सभी पाइपलाइनों की लीकेज जांच अनिवार्य। स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत मेडिकल कैम्प, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और चिकित्सकों की टीम तैनात करने को कहा गया। सीएमओ राजेश झा को आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने व डेंगू-मच्छर नियंत्रण के लिए फॉगिंग व एंटी-लार्वा छिड़काव मेले से पहले पूरा करने के निर्देश।
स्वच्छता अभियान: चाक-चौबंद व्यवस्था
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल को विशेष सफाई टीमें गठित करने, प्रतिदिन कूड़ा उठान और ट्रेंचिंग ग्राउंड तक निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया। मंदिर परिसर, सड़कें और सार्वजनिक शौचालयों की संख्या बढ़ाने पर जोर। डीएम ने कहा, “स्वच्छ मेला ही श्रद्धालुओं का सच्चा सम्मान है।”
सुरक्षा का कवच: सीसीटीवी व महिला पुलिस बल
एसएसपी राज करन नय्यर को पर्याप्त सुरक्षा बल, विशेषकर महिला पुलिस की तैनाती करने के निर्देश। मंदिर, पार्किंग और प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी।
बैठक में एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने अस्थायी स्टॉल, फूड इंस्पेक्शन और बिजली कनेक्शन की योजनाएं प्रस्तुत कीं। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन, एसपी ट्रैफिक राजकुमार पांडेय, जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस सत्य प्रकाश सिंह, सीओ मंदिर रत्नेश्वर सिंह, सीओ गोरखनाथ रवि सिंह, सीओ ट्रैफिक विवेक तिवारी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
डेडलाइन: 15 दिसंबर 2025 तक पूर्ण तैयारी
डीएम ने सभी विभागों को 15 दिसंबर 2025 तक तैयारियां पूरी करने और 14 जनवरी 2026 से शुरू होने वाले एक माह के मेले से पूर्व फाइनल निरीक्षण के आदेश दिए। अंत में उन्होंने कहा, “यह मेला धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता का प्रतीक है। स्वच्छ, सुरक्षित व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाना हमारी साझा जिम्मेदारी है।”
गोरखपुर प्रशासन की यह मुस्तैदी श्रद्धालुओं के लिए मेले को अविस्मरणीय बनाने का संकेत दे रही है!















