एसआईआर समीक्षा: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश, गोरखपुर में तेज प्रगति
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मंगलवार (12 नवंबर 2025) को लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रगति की गहन समीक्षा की।
गोरखपुर से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम दीपक मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार सिंह, सहायक शंकर मिश्र व सभी एसडीएम ऑनलाइन जुड़े। यह बैठक मतदाता सूची को शुद्ध व अद्यतन बनाने पर केंद्रित रही।रिणवा ने जोर देकर कहा, “मतदाता पुनरीक्षण पारदर्शी, सटीक व समयबद्ध हो। हर पात्र नागरिक का नाम जोड़ें, स्थानांतरण या मृत्यु पर नाम हटाएं। कोई योग्य वोटर वंचित न रहे।”
उन्होंने निर्देश दिए कि जहां गणना प्रपत्र (काउंटिंग फॉर्म) बीएलओ को न मिले, वहां तुरंत उपलब्ध कराएं। बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन व नए नाम जोड़ने पर जोर दें।बैठक में सदर एसडीएम दीपक गुप्ता, चौरीचौरा एसडीएम कुंवर सचिन सिंह, कैंपियरगंज एसडीएम सिद्धार्थ पाठक, सहजनवा एसडीएम केशरी नंदन तिवारी, खजनी एसडीएम राजेश प्रताप सिंह, बांसगांव एसडीएम प्रदीप सिंह, गोला एसडीएम अमित जायसवाल व अपर एसडीएम सदर सुदीप तिवारी उपस्थित रहे। रिणवा ने एसडीएम को सुपरवाइजर-बीएलओ से दैनिक संपर्क व प्रगति रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए। “लापरवाही बर्दाश्त नहीं; पारदर्शी सूची लोकतंत्र की नींव।”डीएम दीपक मीणा ने बताया, “गोरखपुर में एसआईआर तेज रफ्तार पर। सभी तहसीलों में बीएलओ को प्रशिक्षण व शत-प्रतिशत फॉर्म वितरित। फॉर्म-6,7,8,8ए से नाम जोड़ना-हटाना चल रहा।”
उन्होंने एसडीएम को समस्या समाधान व नियमित समीक्षा के निर्देश दिए।प्रदेश में 15 दिनों में 60% फॉर्म वितरित, गोरखपुर 100% पर। यह अभियान 4 नवंबर से दिसंबर तक चलेगा, ताकि 2026 विधानसभा चुनाव निष्पक्ष हों।
गोरखपुर प्रशासन मिशन मोड में, मतदाता जागरूकता बढ़ाने को तत्पर।















