सड़कों पर अनुशासन, सुरक्षा की गारंटी: एसएसपी राजकरन नय्यर के कड़े निर्देश ट्रैफिक व्यवस्था रखें चुस्त-दुरुस्त
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने गोरखपुर की यातायात व्यवस्था को अनुशासित और मजबूत बनाने के लिए कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते शहर में ट्रैफिक प्रबंधन पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में सतर्क रहकर यातायात को सुचारू रखें।
एसएसपी ने बताया कि बढ़ते वाहन दबाव और आबादी को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में निरंतर सुधार जरूरी है। गोलघर, रेती रोड, असुरन, कचहरी, मोहद्दीपुर और रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस विशेष सतर्कता बरते। जाम की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर आवागमन सामान्य रखा जाए।नियम तोड़ने वालों पर सख्ती का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, गलत दिशा में वाहन चलाने और ओवरलोडिंग पर चालान और वाहन सीज की कार्रवाई जारी रहेगी।
यातायात जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों में अनुशासन की भावना जागृत की जाएगी।स्कूल-कॉलेज खुलने और बंद होने के समय संवेदनशील स्थानों पर विशेष पुलिस तैनाती के निर्देश दिए गए।
त्योहारों और धार्मिक आयोजनों के दौरान नगर निगम व पुलिस का समन्वय सुनिश्चित हो। एसएसपी ने जोर देकर कहा कि यातायात व्यवस्था सामूहिक दायित्व है। नागरिक नियमों का पालन करें तो सड़कें सुरक्षित और सुगम होंगी। “हर चौराहा अनुशासन का प्रतीक बने,” यही लक्ष्य है।