संपूर्ण समाधान दिवस 13 मामले 2 का हुआ निस्तारण
एएसपी ने थाना अध्यक्ष की भूमिका में समाधान दिवस पर लोगों की सुना फरियाद
उत्तर प्रदेश/ गोरखपुर गीडा थाना प्रांगण में आयोजित समाधान दिवस में एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी की मौजूदगी में एएसपी आदित्य सिंह थाना प्रभारी गीडा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 13 मामले आये राजस्व संबंधी 11 मम्मी मामले के संबंध में दिवसा अधिकारी ने पुलिस व राजस्व टीम का गठन कर जांच का निर्देश दिया। समाधान दिवस के दौरान भूमि संबंधी दो का टीम बनाकर मौके पर निस्तारण करने के लिए भेजा गया। एएसपी थानाध्यक्ष की भूमिका में आदित्य सिंह ने कहा कि हर प्रकरण में सभी एसआई व बीपीओ पुरी गंभीरता के साथ जांच कर निस्तारण करे।
यह अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान नायब तहसीलदार सहजनवा अमित सिंह, एसएसआई शिव प्रकाश सिंह, नौसड चौकी इंचार्ज अनूप सिंह, एसआई विवेक सिंह, एसआई विशाल शुक्ला सहित राजस्व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।















