स्वच्छ भारत मिशन: नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
गोरखपुर। सोमवार को नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक हुई। 13 आदर्श वार्डों में स्वच्छता कार्यों की प्रगति पर चर्चा के साथ-साथ स्वच्छ गोरखपुर के लक्ष्य को साकार करने के लिए सख्त और ठोस कदमों की रूपरेखा तैयार की गई।
यह बैठक स्वच्छता के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता और जनसहयोग की भावना को मजबूत करने का एक सशक्त मंच बनी।नगर आयुक्त ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “गोबर या कूड़ा फेंककर गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। सफाई निरीक्षक ऐसे लोगों पर यूजर चार्ज की परवाह किए बिना जुर्माना लगाएं।” उन्होंने स्वच्छता अभियान में लापरवाही को अस्वीकार्य बताते हुए डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण के लिए अतिरिक्त वाहनों का रूट चार्ट तैयार करने और उनकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। “वाहनों की गड़बड़ी रोकने के लिए नियमित निगरानी अनिवार्य है,” उन्होंने जोर दिया।
नगर आयुक्त ने कर्मचारियों के रोके गए वेतन की स्थिति स्पष्ट करने और आदर्श वार्डों में स्वच्छ सर्वेक्षण के टूल-किट के आधार पर व्यवस्थाएं लागू करने के आदेश दिए। प्रत्येक आदर्श वार्ड का निरीक्षण कर स्वच्छता की तैयारियां पूरी करने और पार्षदों, MRF, RRR सेंटर संचालकों व स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ समन्वय बैठकों का निर्देश दिया। IEC मोबिलाइजर्स की तैनाती पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि ये वार्ड स्तर पर जनजागरूकता फैलाएंगे। RRR सेंटर के जरिए उपयोगी सामग्री वितरण और होम कम्पोस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए कंपोस्टर वितरण पार्षदों की उपस्थिति में आयोजित करने का आदेश दिया।
अंत में, नगर आयुक्त ने कहा, “स्वच्छ गोरखपुर हमारा साझा सपना है। जनसहयोग और सख्त निगरानी से ही इसे हासिल किया जा सकता है।” यह बैठक न केवल स्वच्छता के प्रति गोरखपुर की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि सामुदायिक सहभागिता और प्रशासनिक सख्ती का एक आदर्श मॉडल भी प्रस्तुत करती है।