मिशन शक्ति 5.0: रायबरेली में जूनियर किला बालिका में पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम संपन्न

मिशन शक्ति 5.0: रायबरेली में जूनियर किला बालिका में पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम संपन्न

रायबरेली। शनिवार  को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जूनियर किला बालिका विद्यालय में पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस थीम पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस कार्यक्रम ने न केवल छात्राओं को उनकी सुरक्षा के प्रति सजग किया, बल्कि उन्हें आत्मरक्षा और सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर सशक्त बनाने का भी प्रयास किया। यह मिशन शक्ति की भावना को धरातल पर उतारने का एक प्रेरणादायी कदम रहा।कार्यक्रम में छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन), 1090 (महिला हेल्पलाइन), और 181 (महिला शक्ति केंद्र) के बारे में विस्तार से बताया गया। बाल संरक्षण अधिकारी शेफाली सिंह ने कहा, “यदि विद्यालय आते-जाते कोई परेशान करता है या कोई बाधा उत्पन्न होती है, तो इन नंबरों पर तुरंत शिकायत करें। ये नंबर बच्चों की हर समस्या के समाधान के लिए हैं।” छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जूडो-कराटे सीखने और बैग में सेफ्टी पिन जैसे उपकरण रखने की सलाह दी गई।

महिला कल्याण विभाग की पूजा तिवारी ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की जानकारी दी। “यदि किसी बच्चे के माता-पिता या एकल माता/पिता की मृत्यु हो गई हो, तो इस योजना में आवेदन कर शिक्षा को निर्बाध रखा जा सकता है,” उन्होंने बताया। कार्यक्रम में बाल विवाह, बाल श्रम और घरेलू हिंसा जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई, जिससे छात्राओं को इनके प्रति जागरूक किया गया।

पुलिस विभाग की ज्योति दुबे ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति आत्मविश्वास बढ़ाने और संकट में त्वरित कार्रवाई करने की प्रेरणा दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य शांति अकेला और समस्त स्टाफ ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शेफाली सिंह, पूजा तिवारी और रूमा परवीन ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया। यह कार्यक्रम रायबरेली में मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 

 

Previous articleभानपुर तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस: डीएम रवीश गुप्ता ने सुनी फरियादियों की व्यथा, 26 शिकायतों में त्वरित निपटारे के दिए निर्देश
Next articleपुलिस लाइन में करियर काउंसलिंग शिविर की धूम: एडीजी जोन ने किया युवाओं का उत्साहवर्धन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here