उरुवा ब्लॉक में सीडीओ का निरीक्षण व चौपाल, मिशन शक्ति के तहत महिलाएं सम्मानित

उरुवा ब्लॉक में सीडीओ का निरीक्षण व चौपाल, मिशन शक्ति के तहत महिलाएं सम्मानित

गोरखपुर। शनिवार को उरुवा विकास खंड में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने ब्लॉक परिसर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद ग्राम पंचायत हरपुर में आयोजित चौपाल की अध्यक्षता की, जहां ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।

चौपाल में ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत, पेयजल, बिजली कटौती, आवास योजनाओं में पारदर्शिता और राजस्व समस्याओं को उठाया। सीडीओ ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। भूमि विवादों के लिए लेखपाल और एसडीएम गोला को शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने को कहा। ग्रामीणों ने कहा, “पहली बार हमारी समस्याएं मौके पर सुनी गईं, हमें समाधान का भरोसा है।”

सीडीओ ने “समर्थ उत्तर प्रदेश” और “फैमिली आईडी” कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर खंड विकास अधिकारी को तेजी लाने के निर्देश दिए। 

मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं व बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, समूह सखियों, आशा बहुओं और एएनएम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम सचिव और प्रधान को भी पुरस्कृत किया गया। 

सीडीओ ने कहा, “शासन की मंशा है कि योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचे। पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्ता प्रशासन की प्राथमिकता है।” यह पहल ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण को गति देने में महत्वपूर्ण है।

Previous articleजुम्मा की नमाज़ व दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा चाक-चौबंद, संवेदनशील स्थलों पर अधिकारियों ने लिया जायज़ा
Next articleत्योहारों पर चाक-चौबंद सुरक्षा: डीएम-एसएसपी की आयोजकों संग बैठक, पैदल गश्त.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here