जुम्मा की नमाज़ व दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा चाक-चौबंद, संवेदनशील स्थलों पर अधिकारियों ने लिया जायज़ा
गोरखपुर। नवरात्रि और जुम्मा की नमाज़ को देखते हुए शुक्रवार को गोरखपुर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही। डीआईजी एस. चनप्पा, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, एसपी सिटी अभिनव त्यागी, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव व सीओ कोतवाली ओमकार तिवारी के साथ संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने घंटाघर, तिवारीपुर, गोरखनाथ और मदीना मस्जिद समेत शहर के प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। इन इलाकों में विशेष सतर्कता बरती गई, जहां पुलिस बल, पीएसी और खुफिया विभाग के जवान तैनात रहे। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई और आने-जाने वाले लोगों पर सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी गई।
डीआईजी ने कहा कि नवरात्रि और जुम्मा की नमाज़ के दौरान शहर का माहौल सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी राज करन नय्यर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति पर तत्काल नियंत्रण पाने के लिए पूरी तैयारी रखें। यातायात व्यवस्था, पार्किंग और भीड़ प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देने का आदेश दिया गया।
अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत कर सहयोग की अपील की और आश्वासन दिया कि त्योहारों के दौरान सभी नागरिक निश्चिंत होकर अपने धार्मिक कार्य संपन्न कर सकें, इसके लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।