गोरखपुर की रूपल ने बढ़ाया जिले का मान, पूरे देश में मिला 113वीं रैंक

 

गोरखपुर की रूपाली श्रीवास्तव समान बढ़ाया

उत्तर प्रदेश गोरखपुर की रूपल श्रीवास्तव ने यूपीएससी सीएसई 2022 (UPSC CSE 2022) की परीक्षा में 113वीं रैंक लाकर नाम रोशन किया है। रूपल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दी हैं।रूपल के पिता का नाम अभय कुमार श्रीवास्तव है, वह जालौन में सीडीओ पद पर कार्यरत हैं। वहीं माता अमृता श्रीवास्तव डीएवी पीजी कॉलेज गोरखपुर में प्रोफेसर हैं। रूपल ने 2012 में हाईस्कूल और 2014 इंटरमीडिएट की हैं। इसके बाद उन्होंने एनआईटी जमशेदपुर से बीटेक किया हुआ है।

Previous article40 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी
Next articleसेसमी वर्कशॉप इंडिया ने “मेरा प्लेनेट, मेरा घर” कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के प्रति किया जागरूक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here