गोरखनाथ में रक्तदान शिविर का आयोजन, पुलिस और जनता ने बढ़-चढ़कर लिया भाग।

गोरखनाथ में रक्तदान शिविर का आयोजन, पुलिस और जनता ने बढ़-चढ़कर लिया भाग।

 

गोरखपुर।गोरखनाथ क्षेत्र में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस के जवानों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर में रक्तदान के साथ-साथ शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई।  

 

शिविर का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना था। आयोजन के दौरान विशेषज्ञों ने रक्तदान के फायदे बताते हुए लोगों को नियमित रूप से रक्तदान के लिए प्रेरित किया।  

 

इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जो किसी की जान बचाने में सहायक हो सकता है। शिविर में शामिल लोगों ने इसे एक सराहनीय पहल बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने की प्रतिबद्धता जताई।

Previous articleपूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुआ नेत्र शिविर का आयोजन।
Next articleनेवास गांव में लंगूरों के आतंक से सहमे ग्रामीण, लंगूरों के आतंक से डर के साए से काट रहे दिन और रात ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here