पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुआ नेत्र शिविर का आयोजन।
250 बच्चों का नेत्र परीक्षण कर दी गई दवा
गीडा। गोरखपुर – क्षेत्र के पिपरौली ब्लॉक के छपिया प्राइमरी स्कूल मे आईसीआईसीआई लोम्बार्ड तरफ से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया शिविर मे नेत्र परीक्षण कर डॉ पराग अग्रवाल ने नेत्र परीक्षण किया। डॉ पराग अग्रवाल ने बताया कि बच्चों का परीक्षण किया गया जिसमें बच्चों को जागरूकता के तौर पर धुआं, धूल से बचने के लिए सलाह दिया गया और साथ ही स्कूल से घर जाने के बाद अपनी आंखों को ठंडा पानी से धोएं बिना चिकित्सकों के सलाह के किसी प्रकार की दवा आंखों में ना डालें सर्दी का मौसम चल रहा है सर्दियों के दिनों में घर के अंदर और बाहर दोनों जगह की हवा में रूखापन होता है। जिसकी वजह से यह रूखापन आपके बच्चे की आंखों की नमी पर बेहद प्रभाव डालता है। जिससे बच्चों की आँखों में जलन पैदा होती है,और वो आँखों को मलना शुरू कर देते हैं। आँखों की जलन से बचने के लिए आप उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाएं। यह कार्यक्रम जागरूकता के तौर पर बहुत ही बेहतर कार्य है विजय शुक्ला ने बताया इस तरह की जागरूकता के तौर पर कार्यक्रम का आयोजन हमारे संस्था द्वारा कराया जाता है। इस दौरान आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के अधिकारी विजय शुक्ला दुर्गेश शुक्ला,राहुल शर्मा, सच्चिदानंद, शैलेन्द्र ,अभिषेक ,अजातशत्रु ,श्रीधर सिंह, प्रिंसिपल देवेंद्र सिंह राजू, मोनू, सिंटू, पलक, पूनम, मंजू,आदि लोग मौजूद रहे















