पिपरौली ब्लॉक के नेवास में कराया गया है निर्माण, सामुदायिक शौचालय व स्नान घर में ताला गंदगी का लगा अंबार 

पिपरौली ब्लॉक के नेवास में कराया गया है निर्माण,

सामुदायिक शौचालय व स्नान घर में ताला गंदगी का लगा अंबार 

पिपरौली। गोरखपुर 

सामुदायिक शौचालय व स्नान घर पर ताला लटक रहा है. साथ ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है. शौचालय पर वित्तीय वर्ष 17 व 18 में लाखों रुपए खर्च हुआ लेकिन उपयोग नहीं दिख रहा है.

लटका है ताला

पिपरौली ब्लाक के ग्राम पंचायत नेवास में दलित बस्ती व अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के लिए स्नान घर व सामुदायिक शौचालय बनाया गया था. वर्तमान में सार्वजनिक शौचालय पर ताला लटका हुआ है. गांवों में ऐसे बहुत से परिवार हैं जो घर में शौचालय नहीं बना सके, जिस कारण बाहर खुले में शौच जाना होता है. लेकिन सार्वजनिक शौचालय पर ताला व गंदगी का अंबार लगने के कारण लोगों के कदम शौचालयों की ओर नहीं बढ़ रहे हैं. सार्वजनिक स्थानों पर बने बंद शौचालय महिलाओं के लिए परेशानी का सबब बना है.

चिंतित रहती हैं महिलाएं

बंद शौचालयों के चलते पुरुष तो खुले में शौच चले जाते है लेकिन महिलाएं खुले में शौच के लिए अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहती है. लाखों रुपए खर्च के बाद भी शौचालयों की दयनीय स्थिति बनी हुई है. गांव के मनेंद्र शाही ने बताया कि शौचालय व स्नान घर जब बना तो कुछ समय चलने के बाद बंद हो गया।

शौचालय पर लगा गंदगी का अंबार, सता रहा है बीमारियों का खतरा 

अगल-बगल रहने वाले पड़ोसी भी इस गंदगी के चलते बहुत परेशान है देवेश पासवान ने बताया कि इस गंदगी के चलते बगल में मेरा घर है जिसके वजह से कीड़े मकोड़े वह मच्छरों का खतरा लगातार बना हुआ है कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन सफाई कर्मियों की मनमानी से इसको अभी तक साफ नहीं कराया गया छोटे बच्चों की इस टोले में बड़ी संख्या है। बीमारियों का खतरा भी सता रहा है। 

मामले की अभी तक जानकारी नहीं है. सार्वजनिक शौचालय व स्रान घर बंद पड़ा है तो उसे ठीक किया जाएगा.

जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह

Previous articleन कार्पेट बिछाए और न ही फूल दें, ना चूना छिड़कें।
Next articleसंतकबीरनगर में अपने ड्राइवर की शादी में बीजेपी विधायक गणेश चौहान बने ड्राइवर, दूल्हा की गाड़ी चलाते हुए पहुंचे मंडप, वीडियो तेजी से वायरल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here