अपराधियों पर नकेल, तीन बदमाशों की पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट।
गोरखपुर। अपराधियों पर नकेल कसने की शुरु हुई मुहिम के तहत एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने तीन बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इसमें एक बदमाश पिपराइच और दो गोला थाना क्षेत्र से संबंधित है। मिली जानकारी के अनुसार, पिपराइच पुलिस ने क्षेत्र के बड़ेगांव निवासी दीपक चौहान पर चार केस दर्ज है। पुलिस ने इसकी हिस्ट्रीशीट खोली है। वहीं गोला पुलिस ने क्षेत्र कुनवार राजा निवासी चंदन यादव और बरईपार रामरुप निवासी संदीप दूबे की भी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। चंदन पर नौ और संदीप पर गंभीर धाराओं में आठ केस दर्ज हैं।