80 लीटर अवैध शराब, नौसादर यूरिया बरामद
गोरखपुर। राजघाट थाना क्षेत्र के अमरुदमंडी में छापा मारकर पुलिस ने करन साहनी को गिरफ्तार किया। 80 लीटर अवैध शराब और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला 250 ग्राम यूरिया व 100 ग्राम नौसादर बरामद हुआ। मुकदमा दर्ज करके पुलिस कार्रवाई में जुटी है।















