जलस्तर गिरने से बेपानी हो रहे हैंडपंप, पानी का संकट टंकी से भी नहीं मिल पा रही सप्लाई।
गोरखपुर सहजनवा । पिपरौली ।।
भीषण गर्मी में शहर से देहात तक पानी की किल्लत बढ़ रही है। पिपरौली क्षेत्र के कई हैंडपंप और देसी नल सूख चुके हैं। जो चल रहे हैं, वहां पानी बहुत कम निकल रहा है। पानी के लिए लोग चक्कर लगा रहे हैं। वहीं जलस्तर गिरने से घरों में लगे मोटर पानी नहीं उठा रहे हैं।
पिपरौली क्षेत्र के बरवार गांव के लोगों के अनुसार हैंडपंप पिछले कई दिनों से पानी नहीं दे रहा है। वहीं कुछ ने कहा कि काफी देर हैंडपंप चलाने के बाद बमुश्किल एक बाल्टी पानी निकल पा रहा है। पानी की टंकी बने वर्षों बीत गए। कई मोहल्लों में पाइप लाइन भी बिछाई जा चुकी है। लेकिन टोटी का पानी अभी तक लोगों को मयस्सर नहीं हुआ। पेयजल व्यवस्था का हाल बुरा बना हुआ है। हैंडपंप सूख चुके हैं। अब पीने के लिए जार का पानी खरीद रहे हैं। स्थिति दयनीय है, लेकिन जिम्मेदार बेखबर हैं।
क्षेत्र में गर्मी में जलस्तर तेजी से नीचे गिर रहा है। इससे हैंडपंप में पानी कम आ रहा है। कमोबेश यह समस्या हर जगह देखने को मिल रही है। मोटर के पानी न उठाने से पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में भी जलस्तर तेजी गिरने से हैंडपंप बेपानी हो रहे हैं।
नहाने-धोने की बढ़ी समस्या
बरवार के निवासी दुर्गेश कनौजिया, ने कहा कि एक सप्ताह से पानी की किल्लत है। अब तो नल ही सूख गया। 80 फीट गहराई वाले नल से एक बूंद पानी नहीं आ रहा है। जार खरीदकर प्यास तो बुझा ले रहे हैं, लेकिन नहाने और कपड़ा धुलने के लिए पानी की दिक्कत हो रही है। मोटर में पानी न आने से रीबोर कराने को मजबूर होना पड़ रहा है।
गांव के ही रमेश खूब लाल ने कहा कि हैंडपंप ने पानी देना बंद किया तो लगा कि खराब हो गया। दूसरा पाइप डलवा दिए फिर भी समस्या बनी हुई है। वर्षों पहले कुसमी ग्राम सभा में लगा टैंक आज तक हम लोग के घर तक पानी की सप्लाई नहीं मिल पाई है हम लोगों का मांग है कि यह सप्लाई हमें भी मिले ताकि शुद्ध जल पीने को मौसम हो पाए।
जल निगम पिपरौली जेई पवन चतुर्वेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में है बरवार ग्राम सभा में भी जल्द ही पाइपलाइन के माध्यम से लोगों को जलालपूर्ति उपलब्ध करा दी जाएगी।