आंत में अल्सर का कारण बन रहा आईबीडी
उत्तर प्रदेश। गोरखपुर। छह साल का सौरभ पेट की विभिन्न समस्याओं से पीड़ित था। तमाम जांच व अलग-अलग विशेषज्ञों के सलाह के बाद भी बीमारी ठीक नहीं हो रही थी। पेट और लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. अमिताभ राय ने कुछ जांच रिपोर्ट के आधार पर इस बच्चे में आईबीडी (इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज) बीमारी की पहचान की। 20 दिन इलाज के बाद सौरभ की हालत में तेजी से सुधार आ रहा है।
बच्चे का इलाज करने वाले डॉ. अमिताभ राय ने बताया कि आईबीडी खराब जीवन शैली से होने वाली बीमारी है। यह आंत की अंदरूनी परत को क्षतिग्रस्त कर देती है जो अल्सर का कारण बनती है। सौरभ के परिजन पेट दर्द व पेट फूलने की समस्या के इलाज के लिए विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में जा चुके थे। बीते मार्च में चारों तरफ से निराश होने के बाद परिजन उनके पास ले आए थे।















