अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एआर को दिया विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ट्रेनिग
गोरखपुर।अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनीता सिंह और मुख्य चुनाव अधिकारी ने लखनऊ से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोरखपुर एनआईसी सभागार में डीएम सहित एडीएम वित्त और एसडीएम तथा सदर तहसीदार जैसे अधिकारियों को ट्रेनिग देकर चुनाव तैयारियों की जानकारी दिए साथ ही जरूरी निर्देश दिए। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निंग ऑफिसर,सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, विभिन्न नोडल अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए निर्वाचन से संबंधित प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने एमसीसी, निर्वाचन नामावली, निर्वाचन व्यय लेखा अन्य प्रशासनिक सहित विभिन्न प्रक्रियाओं, गतिविधियों और प्रावधानों को भी बताए लोक सभा चुनाव 2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, त्रुटिरहित, विवाद रहित और समावेशी निर्वाचन के लिए प्रशिक्षण का महत्व रेखांकित किया। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को अनुभव का लाभ उठाते हुए
उनसे अधिक से अधिक चर्चा कर निर्वाचन से संबंधित अपनी शंकाओं का समाधान करने को कहा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ई-रोल, वल्नरेबिलिटी मैपिंग, पोस्टल बैलेट, ईव्हीएम एवं वीवी पैड की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। आदर्श आचरण संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी एप्लीकेशन्स, मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी), पेड न्यूज, कानून-व्यवस्था, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, व्यय अनुवीक्षण और निर्वाचन व्यय लेखा की जानकारी दिए ।
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन के लिए हर गतिविधियों को गंभीरता से संचालित किया जाएअधिकारियों को पोस्टल बैलेट और ईवीएम व वीवी पैट की कार्यप्रणाली के बारे में भी प्रशिक्षण दिया। सर्विस वोटर्स और पोस्टल बैलेट के लिए पात्रता, मतपत्र और मतदान के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया। ईवीएम के रैंडमाइजेशन, मॉक पोल और खराब मशीनों को बदलने और नियमों की भी जानकारी दी। इस दौरान जिलाधिकारी क्रिश्चियन कांग्रेस एडीएम प्रत्यय सहायक चुनाव अधिकारी विनीत कुमार सिंह जॉइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर कुमार सौरव एसडीएम कैंपियरगंज अमित जायसवाल एसडीएम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह एसडीएम चौरीचौरा प्रशांत वर्मा एसडीएम बासगाव प्रदीप एसडीएम गोला रोहित मौर्य एसडीएम खजनी राजू अपर एसडीएम सदर सिद्धार्थ पाठक एसीएम प्रथम सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह तहसील सदर का चुनाव कार्य देख रहे राजीव सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।