–प्रदर्शन पर जागे निगम के जिम्मेदार,बदला बिजली का पोल।
-आंधी में टूटकर छत पर गिरे बिजली का पोल बदलने के लिए ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन।
गोरखपुर/पिपरौली।गीडा क्षेत्र के नेवास गांव में डेढ़ महीने पहले आई तेज आंधी से बिजली का पोल टूटकर रिहायशी छत पर गिर गया था।जिसे निगम के कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को बदल कर नया पोल लगा दिया।पोल बदलने की मॉग को लेकर ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया था। तेज आंधी के चलते डेढ़ महीने पहले टूटकर गिरे पोल को बदलने के लिए बुधवार को ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया था।ग्रामीणों का कहना था कि बिजली निगम के जिम्मेदार शिकायत के बावजूद भी मामले का संज्ञान नहीं ले रहे थे।ग्रामीणों के प्रदर्शन की खबर विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होने पर निगम के कर्मचारी जागे ।और टूटे हुए पोल को हटाकर नया पोल लगा दिया।जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।बताते चलें कि बिजली का पोल जिस रिहायशी मकान पर टूटकर गिरा था उसी मकान के पास से से होकर गॉव का आम रास्ता भी जाता है ।जिससे रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग आते जाते हैं।सप्लाई चालू होने के नाते इस रास्ते से होकर आने जाने में हमेशा खतरा बना हुआ था। ग्रामीणों के प्रदर्शन को संज्ञान में लेते हुए निगम के जिम्मेदारों ने बृहस्पतिवार को टूटे हुए बिजली के पोल को हटाकर नया पोल लगा दिया।
इस दौरान बंटू शाही, सोनू सिंह, बिजली निगम कर्मचारी अरविन्द अपने समस्त टीम के साथ व कमालुद्दीन,मोइनुद्दीन, इरशाद अहमद,इकरार, जियाउद्दीन ,रासिद इमामुद्दीन, रौफ, गुड्डू, फकरुद्दीन सेराज आदि लोग मौजूद रहे।