बिजली का पोल बदलने के लिए किया प्रदर्शन
गोरखपुर। पिपरौली। क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेवास में डेढ़ महीने पहले आई आंधी से बिजली का पोल टूटकर छत पर गिर गया। इसे बदलने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया।
बंटू शाही के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि जिस समय पोल गिरा गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं आया। बिजली विभाग के जिम्मेदारों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद अबतक पोल नहीं बदला गया । लोगों ने बताया कि टूटे बिजली पोल के बगल से होकर गांव का आम रास्ता भी जाता है जो प्रभावित हो रहा है।
इस बाबत नौसड़ उपकेंद्र के जेई
का कहना है कि इसकी जानकारी हुई है। दो दिन के अंदर पोल बदलवा दिया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान कमालुद्दीन, मोइनुद्दीन, इरशाद अहमद, इकरार, जियाउद्दीन, रासिद इमामुद्दीन, रौफ, गुड्डू, फकरुद्दीन सेराज आदि मौजूद रहे।