14 मीटर चौड़ी होगी गीडा की सड़क व डिवाइडर

गीडा सेक्टर 15 में सड़क पर रहता है वाहनों का रेला

14 मीटर चौड़ी होगी गीडा की सड़क व डिवाइडर

• निर्माण कार्य में खर्च होंगे तीन करोड़

गोरखपुर/सहजनवा । गीडा में उद्योग बढ़ने के साथ ही सुविधाओं को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है। सेक्टर 15 की सड़क पर वाहनों की अधिक संख्या होने पर अब सड़क चौड़ी होगी। सात मीटर और चौड़ाई बढ़ाकर 14 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जायेगा। करीब एक किमी लंबी सड़क के निर्माण पर तीन करोड़ एक लाख रुपया खर्च किया जायेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से गीडा का लगातार विकास हो रहा है। उद्यमी गीडा में उद्योग लगाने के लिए आतुर है और जमीनों की मांग भी बढ़ गई।

अनुज मलिक सीईओ गिडा 

66 सात मीटर सड़क की चौड़ाई और बढ़ा कर 14 मीटर चौड़ी व डिवाइड बनाई जाएगी। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।

गिडा में उद्योगों की बढ़ती संख्या के साथ ही सड़क पर वाहनों की संख्या में बढ़ रही है, जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। गीडा सेक्टर 15

में इंडियन आयल के गैस भराई संयंत्र की स्थापना के बाद सड़क पर दबाव बढ़ गया और जाम लगने लगा। गीडा प्रशासन से समस्या से निजात के लिए सात मीटर चौड़ी सड़क को सात मीटर और चौड़ी करने का निर्णय लिया। गीडा सेक्टर 15 में नाइन फैक्ट्री से पहले अंतिम छोर तक करीब एक किमी की लंबाई में सड़क का निर्माण किया जायेगा। जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है जल्द ही निर्माण कर शुरू कर दिया जाएगा।

Previous articleअगले 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की
Next articleजिला स्तरीय योग-प्रतियोगिता का हुआ आयोजन राज ग्लोबल एकेडमी के बच्चों ने जीत हासिल कर विद्यालय का बढ़ाया मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here