आंद्रा वामसी बनाए गए बस्ती के डीएम, चार दिन पहले डीएम बनीं दिव्या मित्तल प्रतीक्षारत
प्रदेश सरकार ने चार दिन बाद ही बस्ती के डीएम को बदल दिया है। आईएएस आंद्रा वामसी को बस्ती का डीएम बनाया गया है। चार दिन पहले ही बस्ती की डीएम बनाई गईं दिव्या मित्तल को मंगलवार को प्रतीक्षारत कर दिया गया। उन्हें मिर्जापुर से बस्ती भेजा गया था। हालांकि शासन के सूत्रों के अनुसार, दिव्या मित्तल को एक-दो दिन में नई तैनाती दे दी जाएगी। उधर, गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश को गोरखपुर विकास प्राधिकरण के वीसी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।