सहजनवां : इलाकों में दो दिन गुल रहेगी बिजली
गोरखपुर । गीडा 132 केवी ट्रांसमिशन बिजली घर से जुड़े सहजनवां तहसील, ग्रामीण व जुड़ियान बिजली घर से जुड़े इलाकों में रविवार व सोमवार की सुबह आठ बजे से दोपहर बाद चार बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस दौरान बरहुआं 220 केवीए और बांसी ट्रांसमिशन की नवनिर्मित लाइन का स्ट्रिंनिंग का कार्य होगा। यह जानकारी ग्रामीण वितरण खंड द्वितीय के एक्सईएन ई. सोमदत्त शर्मा ने दी। इसके अलावा रुस्तमपुर उपकेंद्र के कैंट फीडर को दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक बंद रखा जाएगा। यह जानकारी एसडीओ माध्यमिक विद्युत वितरण खंड ने दी।















