विधायक के अथक प्रयास से चौरी चौरा विधानसभा के चार सड़को का होगा कायाकल्प
चौरी चौरा विधान सभा को मॉडल विधानसभा के रुप में बनाने का किया जा रहा है प्रयास: ई सरवन निषाद
1.75 करोड रूपए से होगा सड़को का कायाकल्प
उत्तर प्रदेश /गोरखपुर चौरी चौरा विधायक ई.सरवन निषाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया की चौरी चौरा विधानसभा में सड़को के कायाकल्प करके के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है जिसके क्रम चार सड़क जिसमे ब्रह्मपुर में मीठाबेल हरैया मार्ग सीता टोला सम्पर्क मार्ग, ब्रह्मपुर मीठाबेल हरैया झिरझिरवा मार्ग से कुड़िहवा संपर्क मार्ग, ब्रह्मपुर में नई बाजार बोहबार मार्ग के हरैया कनौली मार्ग होते हुए चंद्रभान टोला संपर्क मार्ग, ब्रह्मपुर मीठाबेल हरैया मार्ग के बांए तरफ हरैया में लोहरान टोला सम्पर्क मार्ग के निर्माण के हेतु शासन द्वारा लगभग 1.75 करोड़ रुपए से निर्माण कराया जायेगा जिसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा धन आवंटित किया गया। विधायक ने कहा की देश में मोदी और प्रदेश में योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश का समूचा विकास हो रहा है। विधायक ने कहा कि चौरी चौरा विकास के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ हमेशा से ही सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त मिलता है। अन्य जो भी सड़कें अगर कहीं खराब है तो उनका जल्द ही सड़को का मरम्मत कराया जायेगा। चौरी चौरा विधान सभा में सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। गुणवत्ता पूर्ण सड़को का निर्माण का कार्य कराना प्राथमिकता है।