उत्तर प्रदेश में नौकरी पाने के लिए युवाओें को करनी होगी संपत्ति की घोषणा, दहेज नहीं लेंगे का देना होगा शपथ पत्र

उत्तर प्रदेश में नौकरी पाने के लिए युवाओें को करनी होगी संपत्ति की घोषणा, दहेज नहीं लेंगे का देना होगा शपथ पत्र

लखनऊ: यूपी में सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की दो शर्तें अब अनिवार्य रुप से पूरी करनी होंगी। उन्हें अपने संपत्ति बताने के साथ-साथ दहेज संबंधी एक शपथ पत्र भी भरना होगा। नई नई सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को नियुक्ति के साथ ही संपत्ति की घोषणा करनी पड़ेगी। साथ ही दहेज न लेने का शपथपत्र भी उन्हें अनिवार्य रूप से देना होगा। ऐसे कई अहम शपथपत्र उन्हें आदेश पत्र प्राप्त करने के एक महीने के अंदर जमा करने होंगे। राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले युवाओं को नौकरी से पहले कई शपथपत्र और प्रमाण पत्र देने होंगे। सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति से पहले कर्जदार व डिफाल्टर न होने का घोषणापत्र देना पड़ेगा। एक से अधिक पति या पत्नी न होने की घोषणा करनी होगी। दहेज न लेने का प्रमाणपत्र देना होगा। उन्हें अपनी ऐसी चल व अचल संपत्तियों की घोषणा करना होगी, जिसके वे स्थायी सदस्य हों।
सरकार द्वारा ऐसा करने के पीछे की मंशा यह है कि वह नौकरी देने से पहले व्यक्ति की वैवाहिक स्थिति और दहेज को लेकर उसकी सोच को जांच लेना चाहती है।

Previous articleएबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति से की बदसलूकी, वायरल हुआ वीडियो
Next articleखुशहाली के लिए हरियाली जरूरी, रिंकू मणि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here