एसपी अमित कुमार आनंद ने ‘कॉप ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड से सम्मानित किए उत्कृष्ट अधिकारी।
अमरोहा। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने मंगलवार को ‘कॉप ऑफ द मंथ’ (COP OF THE MONTH) अगस्त 2025 के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। यह पुरस्कार जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, अपराध नियंत्रण और जनसेवा में योगदान के लिए दिया गया। एसपी ने थानाध्यक्ष सैदनगली उपनिरीक्षक विकास कुमार को मुख्य पुरस्कार प्रदान किया। इसके अलावा, जिले के चारों सर्किलों से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उपनिरीक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
सर्किल धनौरा के अंतर्गत चौकी इंचार्ज शेरपुर थाना मंडी धनौरा उपनिरीक्षक नवीन भाटी, सर्किल नगर के अंतर्गत प्रभारी चौकी जिवाई थाना डिडौली उपनिरीक्षक सुधीर तोमर, सर्किल नौगावा सादात के अंतर्गत चौकी प्रभारी कस्बा थाना नौगावा सादात उपनिरीक्षक सुभाष बालियान, और सर्किल हसनपुर के अंतर्गत हल्का प्रभारी नंबर 02 थाना आदमपुर उपनिरीक्षक राम प्रकाश को यह सम्मान मिला। एसपी ने कहा कि ये अधिकारी अपने कर्तव्य पालन में अनुशासन, सतर्कता और जनहित के प्रति समर्पित हैं। उनका प्रदर्शन अपराध दर में कमी, विवेचना में गुणवत्ता और जनता के विश्वास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण रहा।
यह पुरस्कार योजना पुलिस महकमे में उत्साह बढ़ाने और बेहतर कार्यप्रणाली को प्रोत्साहित करने का माध्यम है। एसपी अमित कुमार आनंद ने सभी सम्मानित अधिकारियों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन की अपेक्षा जताई। जिले में अपराध नियंत्रण के लिए सर्किल स्तर पर मासिक मूल्यांकन किया जाता है, जिसमें विवेचना, गिरफ्तारी, जनसंपर्क और प्रशासनिक दक्षता जैसे पैरामीटर शामिल हैं। यह पहल योगी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को मजबूत करती है। सम्मान समारोह में वरिष्ठ अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।