अशोक मुथा जैन बने गोरखपुर जोन के नए एडीजी, नेतृत्व क्षमता से मिली बड़ी जिम्मेदारी
गोरखपुर: , उत्तर प्रदेश में गुरुवार को तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए, जिसमें 1995 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मुथा अशोक जैन को गोरखपुर जोन का अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) नियुक्त किया गया। वे इससे पहले भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में एडीजी के पद पर कार्यरत थे। जैन 2013 में गोरखपुर के डीआईजी रह चुके हैं, जिससे उनके क्षेत्र के प्रति गहरे अनुभव का लाभ मिलने की उम्मीद है। उनकी नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल के कारण उन्हें 1 जनवरी 2022 को एडीजी पद पर पदोन्नत किया गया था, और 11 मार्च 2024 को उन्हें एडीजी/पीएसआर एवं पीबी उत्तर प्रदेश का दायित्व सौंपा गया, जहां उन्होंने लखनऊ में सेवाएं दीं।
जैन का जन्म 30 अगस्त 1966 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर में हुआ। उनके पिता का नाम एम.एम. जैन है। उन्होंने बी.कॉम (बैंकिंग अकाउंट्स स्टैटिस्टिक्स) और आईआईएम लखनऊ से विपणन व वित्त में पीजीडीएम की डिग्री हासिल की। 28 दिसंबर 1995 को आईपीएस सेवा में शामिल होने के बाद, उन्होंने वाराणसी में एसपी सिटी के रूप में शुरुआत की और अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय योगदान दिया। इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद, कानपुर, इटावा, जौनपुर, फर्रुखाबाद और ललितपुर में एसएसपी/एसपी के रूप में, तथा गोरखपुर, फैजाबाद और सहारनपुर में डीआईजी के रूप में कार्य किया।
केंद्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) में डिप्टी डायरेक्टर जनरल के रूप में, जैन ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग मामलों की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस बीच, गोरखपुर के पूर्व एडीजी डॉ. के.एस. प्रताप कुमार को पुलिस महानिदेशक सीएमडी, पुलिस आवास निगम नियुक्त किया गया है। जैन की नियुक्ति योगी सरकार के पुलिस प्रशासन में मजबूती लाने के प्रयासों को दर्शाती है।