संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला शव जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश/बस्ती। जिले के थाना क्षेत्र कप्तानगंज के क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में राजस्व गांव कजरी कुंड में फंदे से लटकते 40 वर्षीय अधेड़ का शव मिला। इस घटाना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बता दे घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबौला चौकी के कजरी कुंड गांव का है रोज की तरह विनय कुमार उर्फ राजू 40 पुत्र पुट्टूर रात का भोजन करने के बाद सोने चले गए। भोर में घर में टीनसेड की पाइप से लटकता हुआ उसका शव देखा। जिसे आनन-फानन में नीचे उतारा उसे वक्त उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनो द्वारा इसकी सूचना कप्तानगंज पुलिस को दी।
सूचना पर थानाध्यक्ष कप्तानगंज रोहित उपाध्याय, चौकी इंचार्ज दुबौला जय प्रकाश चौबे मौके पर पहुंचे कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गए।
सूचना पर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष कप्तानगंज रोहित उपाध्याय ने बताया शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
सीओ कलवारी विनय कुमार चौहान ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। मृतक विनय कुमार के 6 बच्चे हैं। मौत पर पत्नी किरन देवी सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।















