सोनौली में जाम का जंजाल: दुकानों के सामने गाड़ियां बनीं मुसीबत, कार्रवाई का इंतजार!
महाराजगंज: सोनौली के मुख्य मार्ग पर दुकानों के सामने अवैध रूप से खड़ी की जा रही गाड़ियां बन रही हैं जाम की वजह। स्थानीय लोग रोड को ही व्यापारिक स्थल बना रहे हैं, जिससे आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या गहराती जा रही है। बाहर से आने वाले वाहन चालकों का आरोप है कि स्थानीय दुकानदारों की गाड़ियों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती, जबकि बाहरी वाहनों का चालान कर दिया जाता है। जाम का मुख्य कारण दुकानों के सामने खड़ी गाड़ियां हैं, लेकिन इन पर कार्रवाई कब होगी, यह सवाल अब भी अनुत्तरित है। सोनौली बाजार में जिम्मेदारों की जवाबदेही कब तय होगी, यह देखने वाली बात है।