आग लगाकर भाइयों_ पत्नियों बच्चों को मारने की कोशिश।

आग लगाकर भाइयों_ पत्नियों बच्चों को मारने की कोशिश

 

 पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का अभियान किया तेज

 

सीओ के नेतृत्व में दिया गया दबिश

गोरखपुर।बड़े भाई की साजिश से शुक्रवार को छोटे भाइयों पत्नी-बच्चे समेत पांच झुलस गए थे जिन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है सनकी बेचन को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई हैं क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज गौरव तिवारी मजनू चौकी प्रभारी अमित चौधरी के साथ बेचन की पत्नी शांति निषाद की फुआ के गांव बंजरहा में धर की तलाशी लिया गया। बेचन अपने भाइयों बच्चों भाइयों की पत्नियों के मारने की नीयत से अपने साथ में थिनर लेकर आया था दरवाजे के नीचे से थिनर अंदर डाल कर आग लगा दिया बाहर रखे सिलेंडर के पाइप को अंदर कर गैस खोल दिया जिससे आग विकराल रूप धारण कर ली घर में रखें फ्रिज का गैस लीक होने से जबरदस्त विस्फोट हुआ विस्फोट होने से बाहरी दीवार भर भरा कर गिर गया जिसकी वजह से पति-पत्नी दो बच्चों की जान किसी तरह बच सकी लेकिन गंभीर रूप से झुलस गए बगल के कमरे में छोटा भाई अपने पत्नी के साथ सो रहा था उस कमरे में भी थिनर डालकर आग लगा दिया और दोनों कमरों में ताला बंद कर दिया छत पर सो रहे पिता को भी मारने की नीयत से सीढ़ी पर ताला बंद कर दिया और वहां भी आग लगा दिया रिश्तेदारों ने बताया कि बेचन हैदराबाद में रहकर कमाता था वहां भी एक व्यक्ति की हत्या करके फरार हो गया है जो अपने ससुराल में एक साल से रहता है दो दिन पहले अपने घर आया था छोटे भाई की शादी 4 अक्दुबर हुआ था शादी में बेचन को पिता मुन्नी लाल नहीं बालाएं थे इसके आदतों से लेकिन मुन्नीलाल अपने घर पर रह कर घर की रखवाली कर रहा है दो बेटा दो नाती दो बहू मेडिकल कॉलेज में जिंदगी मौत की सांस ले रहे हैं। बेचन घर आकर अपने दो भाइयों भाई की पत्नियों बच्चों की हत्या करना चाहता था लेकिन ऊपर वाले ने बचा लिया बेचन को गिरफ्तार करने के लिए एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव टिम गठित कर दिए हैं जिसे गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं 

गिरफ्तार होने के बाद ही पता चलेगा कि भाइयों उनकी पत्नियों बच्चों को जला कर मारने के पीछे बेचन की क्या मनसा थी।

Previous articleमदिरा के शौकीनों के लिए राहत भरी खबर।
Next articleगोरखपुर में पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई, कुख्यात बदमाश सरफराज मुठभेड़ में ढेर, शहर में दहशत फैलाने वाले अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here