खतरों को दे रहा दावत पुल की रेलिंग टूटी आवा गमन जारी।

खतरों को दे रहा दावत पुल की रेलिंग टूटी आवा गमन जारी।

गोरखपुर। संत कबीर नगर

मगहर स्थित आमी नदी के पुल की रेलिंग टूटी हुई है। जिस पर आवागमन शुरू है। इससे कभी भी घटना हो सकती है। जानकारी के अनुसार आमी नदी पुल की रेलिंग एक माह पहले एक ट्रक टकरा गया जिसकी वजह से रेलिंग टूट गई। उसके बाद से आज तक रेलिंग की मरम्मत नहीं हुई।

 

 

 

Previous articleज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का किया जॉच.
Next articleयूनिवर्सिटी चौराहे पर स्थित वहान स्टोर का नगर आयुक्त में किया निरीक्षण।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here