खतरों को दे रहा दावत पुल की रेलिंग टूटी आवा गमन जारी।
गोरखपुर। संत कबीर नगर
मगहर स्थित आमी नदी के पुल की रेलिंग टूटी हुई है। जिस पर आवागमन शुरू है। इससे कभी भी घटना हो सकती है। जानकारी के अनुसार आमी नदी पुल की रेलिंग एक माह पहले एक ट्रक टकरा गया जिसकी वजह से रेलिंग टूट गई। उसके बाद से आज तक रेलिंग की मरम्मत नहीं हुई।