स्कूटी सवार को डंपर ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल।
चालक हिरासत में, केस दर्ज की तैयारी
गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र के सिकटौर चौकी के पास गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक डंपर चालक ने तेज रफ्तार में स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार डंपर में फंसकर बुरी तरह घायल हो गया।
घायल को तत्काल मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया। घटना के बाद खोराबार पुलिस ने डंपर और चालक को अपनी हिरासत में ले लिया।
घायल व्यक्ति की बेटी की शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।