इंडिया मार्का हैंडपंप खराब, ग्रामीणों में आक्रोश प्रदर्शन।
करीब आधा दर्जन इंडियामार्का हैंडपंप खराब कैसे बुझेगी लोगों की प्यास
पिपरौली ब्लाक के नेवास गांव का मामला किया अलग-अलग प्रदर्शन
पिपरौली। गोरखपुर
क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवास गांव में करीब आधा दर्जन लगे इंडिया मार्का हैंड पंप दूषित पानी दे रहा है। या तो खराब पड़े हैं जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। सोमवार को रियाज महम्मद व बंटू शाही के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है।
बताते चले की केंद्र व प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए ग्रामीण क्षेत्र में इंडिया मार्क का हैंडपंप। लगवाया गया था ताकि गांव के लोगों को स्वच्छ जल मिल सके पर जिम्मेदारों के अनदेखी के कारण काफी दिनों से हैंडपंप या तो खराब पड़े हैं या तो वह प्रदूषित पानी दे रहे हैं जिसकी शिकायत गांव के लोगों ने अनेकों बार जिम्मेदारों से की पर अब तक ठीक नहीं कराया जा सका ऐसी स्थिति में सरकार के मंसूबों पर जिम्मेदार अधिकारी पानी फेरते नजर आ रहे हैं। जिसमें ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया और इसका विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन दौरान कमालुद्दीन मोहम्मद, अख्तर, रियाजुद्दीन, रामहेर, इश्तियाक ,रामकेश, शमी उल्लाह, रामू उजागीर , सोनू सिंह, रमजान अली, सुरज सिंह, हाजरा खातून , गुड्डू बाबा, नफीसू आदी अनेक लोग मौजूद रहे।
इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही ठीक करा कर लोगों को स्वच्छ जल की आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।