11 हजार मीटर आ जाएं तो दूर होगी समस्या।

11 हजार मीटर आ जाएं तो दूर होगी समस्या

गोरखपुर। जिले में 11 हजार मीटर की आपूर्ति हो तो बिजली

उपभोक्ताओं की समस्याएं दूर होंगी। मीटर खराब होने के कारण

बिल आईडीएफ हो गए हैं। जिन लोगों के साथ ऐसा हुआ है, उन्हें

खराब मीटर के आधार पर फिक्स चार्ज जमा करना पड़ रहा है।

ऐसी स्थिति में बिजली उपभोक्ताओं को नुकसान का सामना करना

पड़ रहा है। बिजली निगम के स्टोर में छह माह से मीटर का अभाव है। फरवरी से अप्रैल तक मीटर के अभाव में नए कनेक्शन

लेने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, जबकि खराब मीटर के मामले में बिल आईडीएफ होते गए। अप्रैल में स्टोर में

5000 मीटर मंगाए गए तो इन मीटरों को नए कनेक्शन के लिए दे दिया गया और खराब मीटर नहीं बदले जा सके। बिजली निगम के

मीटर सेक्शन से मिली जानकारी के अनुसार 11 हजार मीटर की आवश्यकता है। बिजली निगम के अधिशासी अभियंता स्टोर

हंसराज कौशल ने बताया कि 10 हजार मीटर के ऑर्डर दिए गए हैं। दुर्गापुर से 1900 मीटर भेज दिए गए हैं, जल्द ही मीटर की समस्या दूर हो जाएगी। 

Previous articleपिंक बूथों पर महिला मतदान कर्मी व सुरक्षा कर्मी कराएंगे मतदान।
Next articleनया भोजपुरी गाना सखी पे फिदा बलम (Sakhi pe Fida Balam) यह 2024 मे ट्रेण्ड कर रहा है। दीपक दिलदार (Deepak Dildar New Bhojpuri song trending) जी का भोजपुरी ट्यूनस (Bhojpuri Tunes) इस युट्यूब चॅनल ने latest मे इस साँग को update किया है। भोजपुरी ऐक्ट्रेस सौम्या पांडे (Somya Pandey) और परिक्रमा सारथी (Parikrama Sarthi) की अदाएं तो कातिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here