एम्स रायबरेली में 8 बेड वाला डीआर टीबी सेंटर उद्घाटन, सीएमई भी आयोजित।
रायबरेली। एम्स रायबरेली में ड्रग रेजिस्टेंट टीबी मरीजों के लिए 8 बेड वाला विशेष डीआर टीबी सेंटर का उद्घाटन डॉ. अमिता जैन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने किया। इस अवसर पर प्रो. डॉ. नीरज कुमारी (डीन एकेडमिक्स), प्रो. डॉ. प्रगति गर्ग (डीन एग्जामिनेशन), प्रो. डॉ. अर्चना वर्मा (डीन रिसर्च) के साथ लखनऊ से पधारे डॉ. राजीव गर्ग, डॉ. अजय कुमार वर्मा (केजीएमयू) एवं डॉ. अनुपम सिंह (नोडल क्षय रोग अधिकारी) उपस्थित रहे।
उद्घाटन के बाद “डीआर टीबी: इमर्जिंग चैलेंजेस” पर सीएमई का आयोजन हुआ, जिसमें डॉ. प्रमोद कुमार (नोडल ऑफिसर, एनटीईपी), डॉ. सना इलाही (कोऑर्डिनेटर), डॉ. महेंद्र कुमार मीणा (नोडल अधिकारी, डीआर टीबी) सहित अभय मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, अतुल कुमार, अलंकार शर्मा, अखिलेश त्रिवेदी एवं अन्य स्टाफ ने भाग लिया।
यह सेंटर डीआर टीबी के इलाज में क्षेत्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।















