नेवास गांव में लंगूरों के आतंक से सहमे ग्रामीण,
लंगूरों के आतंक से डर के साए से काट रहे दिन और रात
गोरखपुर। पिपरौली। क्षेत्र के नेवास गांव में इन दिनों लंगूरों के उत्पात से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। उनके उत्पात से डर-डरकर लोग रहने को मजबूर हैं। तड़के सुबह से ही लंगूरों का झुंड घर व आंगन से रास्तों व छत पर उछलकूद कर लोगों के सामानों पर झपट्टा मार रहे हैं। इससे दुर्घटना का खतरा बना रह रहा है।
पिछले दिनों सुरेश कुमार इन बंदरों के शिकार हो गए। वह छत से नीचे उतर रहे थे कि लंगूरों ने उनपर हमला बोल दिया। इससे वह सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गए। इस घटना के बाद आलम यह है कि लोग लंगूरों के डर से घरों में सुबह से ही सहम जाते हैं। ग्रामीण अपने घरों की छत पर जाना बंद कर दिया है। उनका झुंड जिस मोहल्ले में घुस रहा है, वहां अफरा-तफरी जैसा माहौल हो जा रहा है। कई लोग चोटिल हो चुके हैं।
वहीं गांव के ही उदय राज सिंह के घर के छत बने कमरों पर अपना डेरा बना लिया है। लंगूर महिलाओं और बच्चों को निशाना बना रहे हैं। इनको पकड़ने के लिए कई बार ब्लॉक पर सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
इससे निजात दिलाने के लिए विजय शंकर, संतोष विश्वकर्मा, बद्री विश्वकर्मा, हरिनाथ शर्मा, मानवेंद्र शाही, सोनू पासवान, कमालुद्दीन, अख्तर, मोहम्मद आजाद, अनिल मौर्या, सुरज सिंह,दिनेश, राहुल , प्रमोद, बैजनाथ आदि लोगों ने मांग की है।
इस संबंध में एसडीएम सहजनवां दीपक कुमार गुप्ता का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जल्द ही लंगूरों को पकड़वाकर उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया जाएगा।