धनघटा में दो नई नगर पंचायतों की पहल, विधायक गणेश चौहान का संकल्प।

धनघटा में दो नई नगर पंचायतों की पहल, विधायक गणेश चौहान का संकल्प।

संतकबीरनगर: धनघटा विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए भाजपा विधायक गणेश चौहान ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने लखनऊ में नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा से भेंट कर दो नई नगर पंचायतों के गठन के प्रस्ताव सौंपे। ये प्रस्ताव क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं को दर्शाते हैं और धनघटा को नई विकास दिशा प्रदान करने के लिए विधायक चौहान के संकल्प को मजबूत करते हैं। 

पहला प्रस्ताव: बंसवारी गांव, बड़गो समोगर, बड़गो पट्टी, भैसही, बराव, मुंडेरा शुक्ल और तामा खाजो गांवों को मिलाकर “बाबा बैजनाथ धाम” नगर पंचायत बनाने की मांग। यह प्रस्ताव धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देगा। इससे क्षेत्र में पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था सशक्त होगी। 

दूसरा प्रस्ताव: गोविंदगंज, पौली, अमौली, दुल्हापार, परसहर, पचरा, धौरहरा, मडपौना, मठिहा, शिवबखरी, शंकरपुर और मुहम्मदपुर गांवों को शामिल कर एक नई नगर पंचायत के गठन की मांग। ये क्षेत्र जनसंख्या और शहरीकरण के मानकों पर खरे उतरते हैं। इस नगर पंचायत के बनने से बुनियादी सुविधाएं जैसे सड़क, पानी, बिजली और स्वच्छता सेवाएं बेहतर होंगी।

विधायक गणेश चौहान, जो अपनी सादगी और जनसेवा के लिए जाने जाते हैं, ने कहा, “जनता की सेवा मेरा धर्म, विकास मेरा संकल्प है।” उन्होंने इन प्रस्तावों को धनघटा की जनता की आवाज बताया, जो क्षेत्र को नई पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होंगे। चौहान की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाओं के विस्तार और आर्थिक प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण है। उनके प्रयासों से पहले भी क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिली है, और यह कदम धनघटा के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा।

Previous articleNEET 2025 के लिए गोण्डा में कड़ी सुरक्षा, एसपी ने किया केंद्रों का निरीक्षण
Next articleगोरखपुर में 20 मिनट में 45 लाख की चोरी, CCTV में कैद हेलमेटधारी चोर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here