लखनऊ
बसपा ने घोषित किया लखनऊ से मेयर पद के लिए शाहीन बानो को अपना उम्मीदवार बनाया है। शाहीन बानो मोहम्मद सरवन मलिक की पत्नी हैं। सरवन मलिक विधानसभा से चुनाव लड़ चुके है। इसके अलावा बसपा ने लखनऊ के 30 वार्डों के उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है।निकाय चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने में अब बस तीन दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों ने भी प्रत्याशियों के चयन करने में तेजी पकड़ ली है। भाजपा में प्रत्याशी चयन के लिए सीएम आवास पर कोर की कमेटी हुई जिसमें क्षेत्रीय कमेटियों की रिपोर्ट पर मंथन चला। सपा में भी यही कवायद जारी रही तो बसपा ने उम्मीदवार घोषित करने शुरू कर दिए। इससे अब सभी दलों में ही दावेदारों की धड़कन तेज हो गई हैं।