गोरखपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जाने रहे विशेष अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के निर्देशन एवं थानाध्यक्ष पिपराईच व स्वाट प्रभारी मय टीम के नेतृत्व में आज दिनांक 14.04.2023 को थाना पिपराईच क्षेत्र में अपराधियों की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था कि इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखते ही फायरिंग करके जंगल में भाग गये । पुलिस द्वारा जंगल में पीछा किया गया, जंगल में अभियुक्तगणों की बाईक असंतुलित होकर गिर गयी । बाईक पर पीछे बैठा अभियुक्त वहां से भागने का प्रयास करने लगा, कितुं बाईक चला रहा अभियुक्त पुलिस पर फायरिंग करने लगा, पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त घायल हो गया । घायल अभियुक्त को ईलाज हेतु CHC लाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, घायल की स्थिति सामान्य है । पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि घायल व्यक्ति का नाम तेजस्वी पटेल पुत्र छेदि पटेल निवासी रिठिया थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर है व पुलिस मुठभेड़ के दौरान भागने का प्रयास कर रहे अपराधी को भी पुलिस द्वारा हिरासत ले लिया गया है जिसका नाम पवन राजभर पुत्र रामनेवास निवासी हरखापुर थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर है । ज्ञातव्य हो कि अभियुक्तगण उपरोक्त मु0अ0सं0 302/23 धारा 302,307,147,148,149 भादवि0 व 7 सी.एल.ए. एक्ट में वांछित चल रहे थे । मुकदमा उपरोक्त में चल रहे वांछित अन्य 01 अभियुक्त रामपाल राजभर पुत्र गुलाब निवासी ग्राम हरखापुर थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर को भी गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था । मुकदमा उपरोक्त में पूर्व में 02 नामजद अभियुक्तगण 1. सत्यपाल राजभर उर्फ नाटे पुत्र गुलाब निवासी हरखापुर थाना पिपराईच गोरखपुर 2. मुकेश राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर निवासी पादरी बाजार, भरटौलिया थाना शाहपुर गोरखपुर तथा अभियुक्तगणों शरण देने के आरोप में 02 शरणदाता 1.अमित पटेल उर्फ मिकिन्स पुत्र गणेश पटेल 2.आकाश पाल पुत्र राजकुमार निवासीगण मगडीहा थाना अहिरौली जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता(25 हजार रूपये इनाम घोषित) व आपराधिक इतिहास-