वायु प्रदूषण के खिलाफ नहीं हुई कार्यवाही तो निकाह निकाय चुनाव का करेंगे बहिष्कार गोरखपुर सहजनवा। औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा स्थित स्थापित फैक्ट्रियों के चिमनी से निकलने वाले राख धुआ से होने वाले वायु प्रदूषण से परेशान सहजनवा नगर वासियों द्वारा सहजनवा कस्बा में जगह जगह पोस्टर लगाकर वायु प्रदूषण से नगरी क्षेत्र को मुक्त कराने की मांग की है। मांग नहीं पूरी की गई तो निकाय चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दिया है। बता दें कि वायु प्रदूषण से परेशान होकर वार्ड नंबर 9 व 10 नगर वासियों द्वारा अपने वार्ड में प्रदर्शन कर प्रशासन को वायु प्रदूषण से मुक्त कराने की मांग की गई इसके उपरांत वार्ड नंबर 5 सहबाजगंज के नगर वासियों द्वारा अपने वार्ड से पैदल मार्च कर नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचकर उप जिला अधिकारी सहजनवा को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर वायु प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग की गई थी। मांग पत्र में भी प्रदूषण से निजात ना मिलने की स्थिति में निकाय चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई थी वर्तमान में नगर पंचायत वासियों द्वारा नगर क्षेत्र के कस्बा व चौराहों पर पोस्टर लगाकर प्रशासन से प्रदूषण के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते हुए चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी गई है। क्या कहते हैं नगर के समाजसेवी वार्ड नंबर 9 पिपरा निवासी पवन सिंह का कहना है। कि हमरा औद्योगिक क्षेत्र मे उद्योग लगने का विरोध नहीं है। फैक्ट्रियों से निकलने वाली धुआ व राख पर नियंत्रण होना चाहिए ताकि नगर वासियों भी जन जीवन सुरक्षित रहे। वार्ड नंबर 16 निवासी संजय कयाल का कहना है। कि पहले सहजनवा में उद्योगी फैक्ट्री रही है पर प्रबंधन द्वारा वायु प्रदूषण पर नियंत्रण रखा गया था इसलिए नगर वासियों द्वारा कभी भी उनका विरोध नहीं किया गया है। वार्ड नंबर 1 निवासी राजेश सिंह सोलंकी का कहना है कि वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि नगर क्षेत्र में खुली हवा में सांस लेना भी दुर्लभ हो गया है पर प्रशासन के लोग वायु प्रदूषण जैसी गंभीर समस्या से भी अंजान बने हुए हैं। वार्ड नंबर 10 पिपरा निवासी मनीष का कहना है। कि नगर क्षेत्र में धुआ राख का इतना प्रदूषण है। कि छत पर कपड़ा सुखाना भी मुश्किल हो गया है ऐसी स्थिति में खुली हवा में नगरवासी कैसे सांस ले रहे हैं। इसका अनुमान लगाया जा सकता है पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी मुख दर्शक बने है। इस संबंध में उप जिला अधिकारी सहजनवा सुरेश कुमार राय का कहना है।कि स्थानी विधायक प्रदीप शुक्ला के नेतृत्व में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी व उद्यमियों संघ चर्चा की गई है जल्द ही वायु प्रदूषण के समस्या का समाधान किया जाएगा।