अमरोहा
,
अमेठी
,
अम्बेडकर नगर
,
अरुणाचल प्रदेश
,
अलीगढ़
,
असम
,
आगरा
,
आजमगढ़
,
आंध्रप्रदेश
,
इटावा
,
इलाहाबाद
,
उत्तरप्रदेश
,
उत्तराखंड
,
उन्नाव
,
एटा
,
ओडिशा
,
औरैया
,
कन्नौज
,
कर्नाटक
,
कानपुर देहात
,
कानपुर नगर
,
कारोबार
,
कासगंज
,
कुशीनगर
,
केरल
,
कौशाम्बी
,
क्राइम
,
खीरी
,
खेल
,
गाजियाबाद
,
गाज़ीपुर
,
गुजरात
,
गोंडा
,
गोरखपुर
,
गोरखपुर आसपास
,
गोवा
,
गौतम बुद्ध नगर
,
चंदौली
,
चित्रकूट
,
छत्तीसगढ़
,
जम्मू और कश्मीर
,
जालौन
,
जौनपुर
,
झारखंड
,
झाँसी
,
तमिलनाडु
,
तेलंगाना
,
त्रिपुरा
,
दिल्ली
,
दुनिया
,
देवरिया
,
देश
,
धर्म-कर्म
,
नागालैंड
,
पंजाब
,
पश्चिम बंगाल
,
पीलीभीत
,
पुडुचेरी
,
प्रतापगढ़
,
फतेहपुर
,
फर्रुखाबाद
,
फिरोजाबाद
,
फैजाबाद
,
बदायूं
,
बरेली
,
बलरामपुर
,
बलिया
,
बस्ती
,
बहराइच
,
बागपत
,
बांदा
,
बाराबंकी
,
बिजनौर
,
बिहार
,
बुलंदशहर
,
मऊ
,
मणिपुर
,
मथुरा
,
मध्य प्रदेश
,
मनोरंजन
,
महाराजगंज
,
महाराष्ट्र
,
महोबा
,
मिज़ोरम
,
मिर्जापुर
,
मुजफ्फरनगर
,
मुरादाबाद
,
मेघालय
,
मेरठ
,
मैनपुरी
,
राजनीति
,
राजस्थान
,
रामपुर
,
रायबरेली
,
लखनऊ
,
लद्दाख
,
ललितपुर
,
वाराणसी
,
शामली
,
शाहजहाँपुर
,
शिक्षा व करियर
,
श्रावस्ती
,
संत कबीर नगर
,
संत रविदास नगर
,
संपादकीय
,
सम्भल (भीम नगर)
,
सहारनपुर
,
सिद्धार्थ नगर
,
सीतापुर
,
सुल्तानपुर
,
सोनभद्र
,
हमीरपुर
,
हरदोई
,
हरियाणा
,
हाथरस
,
हापुड़
,
हिमाचल प्रदेश
www.ujala24x7.com 0 2023-04-13
उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम अहमद का एनकाउंटर किया गया है। यूपी एसटीएफ ने यह कार्रवाई झांसी में की है। उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख के इनामी असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर कर दिया गया है। प्रयागराज एसटीएफ की टीम ने दोनों को झांसी में मार गिराया। उमेश पाल की हत्या के बाद से पांचों शूटर फरार थे। इनमें से असद और गुलाम को आज एसटीएफ ने मार गिराया। जबकि पुलिस ने घटना के चार दिन बाद एनकाउंटर में अरबाज को मार गिराया। छह मार्च को उस्मान उर्फ विजय को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था। उमेश पाल को 24 फरवरी 2023 को उनके घर में घुसकर गोलियों से भून दिया गया था। अतीक अहमद का बेटा असद समेत छह शूटर गोली और बम मारते हुए सीसीटीवी में दिखे थे। अगले दिन उमेश की पत्नी ने अतीक, अशरफ, शाइस्ता, अतीक के बेटे, गुड्डू मुस्लिम, उस्मान समेत अतीक के कई अज्ञात गुर्गों और सहयोगियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उस्मान उर्फ विजय चौधरी को पहले ही एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। असद, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक, बृहस्पतिवार दोपहर झांसी में असद और गुलाम के होने की सूचना पर टीम ने घेराबंदी की। दोनों ने फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में दोनों ढेर हो गए। उनके पास से विदेशी पिस्टल मिली है। असद अहमद पर एक मुकदम था और पांच लाख का इनाम था। गुलाम पर छह मुकदमे थे और पांच लाख का इनाम था। अतीक अहमद के तीसरे नंबर का बेटा था असद झांसी में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया असद अहमद के तीसरे नंबर का बेटा था। बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है। दूसरे नंबर का अली नैनी जेल में है। चौथे और पांचवे नंबर के नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह राजरूपपुर में हैं। असद ने ब्रिटिश बुलडॉग रिवाल्वर से झोंका था पुलिस टीम पर फायर एसटीएफ ने असद के पास से अत्याधुनिक ब्रिटिश बुलडॉग रिवाल्वर बरामद की है। यह अत्याधुनिक विदेशी पिस्टल है। एक राउंड में 12 फायर इस पिस्टल से किए जा सकते हैं। असद ने इसी पिस्टल से एसटीएफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसके जवाबी कार्रवाई में असद मारा गया। वहीं, उसके साथी गुलाम के पास वाल्थर पी 88 पिस्टल थी। यह भी अत्याधुनिक स्वचालित विदेशी पिस्टल है मकसूद ने भी 12 राउंड फायर किए थे। एसटीएफ टीम में 2 कमांडो भी मौजूद थे। उनके पास स्वचालित हथियार थे। कमांडो ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें असद और गुलाम ढेर हो गए। दोनों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर उसे मेडिकल कॉलेज भिजवाया है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी राजेश एस समेत अन्य मौके पर पहुंच गए। यह यूपी पुलिस और STF के लिए ज़रूरी केस था- अमिताभ अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर यूपी STF के ADG अमिताभ यश ने कहा कि यह यूपी पुलिस और STF के लिए ज़रूरी केस था क्योंकि एक केस में एक मुख्य गवाह जिसे यूपी पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की थी उसकी हत्या कर दी गई थी। इस केस में आज दो शूटर को एनकाउंटर में मारा गया। इनके पास से परिष्कृत विदेशी हथियार मिले। हत्यारों को सजा मिलना तय था-केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केपी मौर्य ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और सहयोगी के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद यूपी एसटीएफ को बधाई दी है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हत्यारों को सजा मिलना तय था। उन्होंने कहा कि अपराधियों के साथ अपराधी जैसा व्यहवार होना चाहिए।